December 23, 2024

सीएसआर मद से हो ढुरैना में मिनी स्टेडियम व प्राथमिक शाला भवन का निर्माण

0 विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को लिखा पत्र
कोरबा।
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री) व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को सीएसआर मद से ग्राम पंचायत ढुरैना में मिनी स्टेडियम व कोसमंदा में प्राथमिक शाला भवन निर्माण कराने पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र कटघोरा अंतर्गत पुनर्वास ग्राम ढुरैना (विजय नगर) एसईसीएल गेवरा क्षेत्र का भू-विस्थापित ग्राम है। ग्राम पंचायत ढुरैना की आबादी लगभग 6000 है। यहां विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिता खेल मैदान में होती है, लेकिन खेल मैदान में सुविधाओं का अभाव है। यहां खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी स्टेडियम की आवश्यकता है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि पूर्व में निर्मित प्राथमिक शाला भवन कोसमंदा (विजय नगर) पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। इसके स्थान पर नए प्राथमिक शाला भवन निर्माण कराने की आवश्यकता है। अभी वर्तमान में बच्चों को सामुदायिक भवन में अध्ययन कराया जा रहा है। विधायक कंवर ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक से कहा कि ग्राम पंचायत ढुरैना में मिनी स्टेडियम व कोसमंदा में नए प्राथमिक शाला भवन का जल्द निर्माण कराएं।

Spread the word