December 23, 2024

भाजपा 15 फरवरी को करेगी पाली-तानाखार विधायक निवास का घेराव

कोरबा (पाली)। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों से प्रदेश सरकार के नाम आवास के लिए आवेदन भरवाया जा रहा है। पंचायत स्तर तक हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा प्रयासरत है। पहले चरण में भाजपा इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सभा करके हितग्राहियों को विकास विरोधी भूपेश सरकार की करतूत से अवगत करा चुकी हे। अब द्वितीय चरण में विधायक निवास का घेराव करने की योजना है। इसके लिए पाली-तानाखार विधानसभा में 15 फरवरी बुधवार को पदयात्रा तय की गई है। सुबह 12 बजे से अटल व्यावसायिक परिसर बस स्टैंड पोलमी से विधिवत पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी और पदयात्रा विधायक निवास पहुंचेगी। तीन विषयों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इनमें आवासहीन लोगों को मकान, हाथी प्रभावित क्षेत्र में मुआवजा का सही निर्धारण एवं खस्ताहाल सड़कों का नवनिर्माण शामिल है। इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित जिला, विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।

Spread the word