October 5, 2024

शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0 शिक्षकों के कई बड़े संघ हुए लामबंद
0 20 फरवरी को करेंगे राजधानी में जंगी प्रदर्शन

कोरबा।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने शिक्षक एलबी के पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, संचालक लोक शिक्षण पेंशन एवं भविष्य निधि के नाम कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपा। 20 फरवरी को रायपुर में धरना प्रदर्शन में कोरबा जिला के शिक्षक शामिल होंगे इसकी सूचना भी कलेक्टर को दी गई। सौंपे गए ज्ञापन को कलेक्टर ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रतिनिधिमंडल को ठोस आश्वासन दिया।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के संचालक एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि पांच सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन हेतु पूर्व सेवा की गणना किया जाए, पेंशन निर्धारण हेतु केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किया जाए, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जाए, जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए व पुरानी व नई पेंशन विकल्प चयन हेतु समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जाए आदि मांग शामिल है।
शिक्षक संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, संयुक्त शिक्षक संघ, शालये शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ मिलकर पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा का गठन कर क्रमबद्ध आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई है। प्रांतीय आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। 15 से 19 फरवरी को सभी विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। त्वरित निर्णय नहीं लिए जाने पर 20 फरवरी को राजधानी रायपुर में रैली व जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज चौबे, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जायसवाल, बुद्धेश्वर सोनवानी, संतोष यादव, जयकुमार कमल, उर्मिला राठौर, संगीता धीमान, नागेंद्र मरावी, रवि चंद्रा, वीरेंद्र कौशिक, प्रताप सिंह राजपूत, भूपेंद्र देवांगन, नित्यानंद यादव, वल्लभ वैष्णव, अशोक कश्यप, रामपाल पटेल, जय कमल, बलराज कश्यप, दिगम्बर कौशिक, सुखी राम यादव, वेदव्रत शर्मा, भानु प्रसाद साहू, वीरू गुप्ता, चंद्रिका पांडे आदि उपस्थित रहे।

Spread the word