December 23, 2024

एसीबी इंडिया के अकाउंटेंट के घर हुई लाखों की चोरी

कोरबा। एक निजी कंपनी एसीबी इंडिया के अकाउंटेंट के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली है। बांकीमोंगरा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है। बताया जाता है कि अधिकारी की पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी। इस दौरान उनका मकान सूना था और ताला बंद था। इसका चोरों ने बखूबी फायदा उठाया और घर में रखे 30 हजार रुपये नकदी व लाखों के स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली। जब अकाउंटेंट की पत्नी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस मामले की शिकायत बांकीमोंगरा पुलिस से की है। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी व डकैती जैसे कई घटनाएं सामने आ रही है। पिछले माह कबाड़ चोरों ने जमकर आतंक मचाया था और कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में एक कर्मी की आंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पूर्व में भी खदान में चोर गंभीर वारदात कर चुके हैं।

Spread the word