December 23, 2024

विश्व शक्ति और आत्मरक्षक के रूप में उभर रहा भारत : बोपापुरकर

0 कमला नेहरू कॉलेज में पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को किया स्मरण-नमन
कोरबा।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी पर मंगलवार को कमला नेहरू महाविद्यालय में देश के उन वीर-बलिदानियों को नमन-स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने भारत की आन के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि हमारा देश वीरों की विरासत पर बनी इस पावन धरा पर न केवल मजबूती से खड़ा है, बल्कि विश्व शक्ति और आत्मरक्षक भारत के रूप में उभर रहा है।
देश के सपूतों पर ऐसे कायरों की भांति हमला कर, आतंक फैलाकर देश की शांति छीनने का विफल प्रयास जब-जब होगा, मुंहतोड़ जवाब देने देश और देश के वीर सीना ताने तैयार मिलेंगे। वह दौर बीत गया, जब हम मौन रहे। अब नए और सशक्त भारत का वक्त है, जिसने यह साबित किया है कि देश की आन और शान के लिए खुद को न्यौछावर करने के साथ दुश्मनों को नेस्तनाबूत करना भी भारत को बखूबी आता है। उल्लेखनीय है कि चार साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। यह हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था। हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया, वह पहले कभी नहीं हुआ। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया। हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। इस दौरान कमला नेहरू कॉलेज के सहायक प्राध्यापक, कर्मचारियों के अलावा ज्योति भूषण प्रतापसिंह विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण चौहान ने भी मौजूदगी दर्ज कराते हुए वीर शहीदों को नमन किया। दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि के बाद देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने अपना योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया गया।

Spread the word