December 26, 2024

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा,तत्काल किसानों को यूरिया मिले.. किसान सड़कों पर,उत्सव में डूबी प्रदेश सरकार

रायपुर 19 अगस्त। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति को लेकर प्रदेश सरकार के गैरजिम्मेदाराना कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में किसान यूरिया की कमी को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल उत्सव मनाने में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले और सत्ता में आने के बाद भी प्रदेश सरकार ने किसानों को पूरी तरह से ठगा है। प्रदेश में किसानों को बोनस देने सहित बेहतर बीज से लेकर यूरिया देने के नाम पर छला गया है। यही वजह है कि किसान आक्रोशित होकर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को विवश हैं। उन्होंने अंबिकापुर में किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांग जायज है। पूरी तरह से भाजपा किसानों के साथ है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि जब भाजपा की प्रदेश में सरकार थी तो 15 साल तक कभी भी यूरिया की किल्लत नही हुई थी लेकिन कांग्रेस की प्रदेश सरकार आते ही किसानों अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वक्त रहते किसानों को यदि यूरिया की आपूर्ति नहीं की गई तो इसका असर कृषि उत्पादन पर पड़ेगा। वही कोरोना के कारण किसान पहले से ही परेशान है और अब यूरिया नही मिलने से परेशानियाँ और बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को यूरिया की आपूर्ति को लेकर समय रहते ही जो तैयारी करनी थी उसमें सरकार पूरी तरह से नाकाम है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश के कृषि मंत्री से अपील की है कि किसानों को तत्काल यूरिया मुहैय्या कराने के लिए ठोस कदम उठाएं। जिससे कि किसानों को समय रहते कृषि उत्पादन में सहयोग मिल सके।

Spread the word