December 23, 2024

2 माह से सफाई मित्रों को नहीं मिली मजदूरी, बंद करेंगे काम

0 भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण कार्य में लगे सफाई मित्रों को पिछले 2 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र मजदूरी भुगतान की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर वे काम बंद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मिशन क्लिन सिटी के अंतर्गत सफाई मित्र कार्यरत हैं, जो जिले के विभिन्न वार्डों के घरों से कचरा संग्रहित करने का कार्य कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ये सभी निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं और बड़े ही उत्साह के साथ अपना कार्य निष्ठापूर्वक संपादित करते हैं, किन्तु इनका वेतन बीते 2 माह से अप्राप्त है। बिना मजदूरी मिले तीसरे माह काम कर रहे हैं। इस माह के साथ ही पिछले महीनों का पूर्ण बकाया वेतन का भुगतान की मांग की गई है। संघ ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि इसके बावजूद मांग को अनसुना कर उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तो पूरे वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था को ठप करते हुए काम बंद हड़ताल किया जाएगा। सफाई मित्र कचरा उठाव का कार्य बंद कर देंगे।

Spread the word