December 23, 2024

पीएम आवास के नाम पर 40 हजार की ठगी, कलेक्टर से शिकायत

कोरबा। ग्रामीणों को पीएम आवास दिलाने का सब्जबाग दिखाकर हर परिवार से 200 रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। संबंधित व्यक्ति ने बकायदा ग्रामीणों की तस्वीर मकान के साथ खींची और उन्हें मकान दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक ग्रामीणों को पीएम आवास नहीं मिल पाया है जिसे लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है।
मामला ग्राम भलपहरी का है। यहां की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंची थीं। महिला शांति बाई सहित अन्य ने बताया कि इंदिरा आवास के नाम पर हर परिवार से 200 रुपये लिए गए थे। संबंधित व्यक्ति के साथ गांव का पंच भी था। उसकी बातों पर यकीन कर सभी ने रकम दे दिए थे। ग्रामीणों को विश्वास दिलाने मकान के साथ बकायदा उनकी तस्वीर भी खींची थी। गांव में लगभग 200 परिवार से राशि वसूली की गई है। महिलाओं ने बताया कि वर्षों बीत गए लेकिन उन्हें पीएम आवास के तहत आशियाना नहीं मिल पाया है। महिलाओं ने यह भी बताया कि गांव में पानी की समस्या भी बनी हुई है। उक्त समस्या को लेकर उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें पीएम आवास के तहत आशियाना मिलना चाहिए।

Spread the word