December 23, 2024

बीएनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
बीएनजी पब्लिक स्कूल हरदीबाजार में इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर, अति विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच ग्राम पंचायत हरदीबाजार अनुसूईया युवराज कंवर, प्रभा सिंह तंवर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व सभापति जनपद पंचायत कटघोरा, अध्यक्ष गुरुकृपा शिक्षण समिति अध्यक्ष मनोहर लाल गुरुद्वान, उपाध्यक्ष गुरुकृपा शिक्षण समिति हरदीबाजार सुरेंद्र राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य आशीष राठौर, प्रधानपाठक मनमोहन खाण्डे एवं संस्था प्रमुख रमाकांत गुरुद्वान के सानिध्य में वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

Spread the word