December 23, 2024

मानिकपुरी पनिका समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित

कोरबा (पाली)। कबीर आश्रम पाली में विभिन्न सामाजिक समस्याओं को लेकर विकासखंड पाली में समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के बाद निर्णय लिए गए। इनमें आदर्श सामुहिक विवाह, पाश्चात्य संस्कृति युक्त कार्यक्रम का विरोध, मृत्युभोज निषेध, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों का प्रोत्साहन आदि विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया।
समाज के वरिष्ठ महंतों ने संयुक्त रूप से सद्गुरु कबीर साहेब के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर आरती भजन के साथ नारियल पान फूल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मानिकपुरी पनिका समाज पाली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 6 सोसायटी के पदाधिकारियों का ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया। इसमें मानिकपुरी पनिका समाज के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल दास महंत, ब्लॉक उपाध्यक्ष कल्याण दास महंत, ब्लॉक संगठन सचिव घनश्याम दास महंत की गरिमामय उपस्थिति रही। इनके अलावा लाफा सोसायटी के अध्यक्ष पीला दास महंत, सचिव दशरथ दास महंत, पोड़ी अध्यक्ष परदेसी दास महंत, सचिव दशरथ दास महंत, सिल्ली अध्यक्ष गोपाल दास महंत, सचिव राधे दास महंत, केराझरिया अध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत, सह सचिव अजय दीवान, चैतमा अध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत, सचिव मदन दास महंत व बसीबार सोसायटी के अध्यक्ष समे दास महंत, सचिव इतवार दास महंत आदि उपस्थित थे।

Spread the word