मेडिटेशन से मिलती है तनाव से मुक्ति : जयसिंह
0 सत्यम शिवम सुंदरम आनंद मेले का का हुआ उद्घाटन
कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोरबा की ओर से आयोजित सत्यम शिवम सुंदरम आनंद मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन, संस्था प्रभारी बीके रुकमणी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद द्रौपदी नवीन पांडे भी उपस्थित थे।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना भी तनाव ग्रस्त हो जब वह 10 मिनट मेडिटेशन करता है तो वह तनाव से मुक्त हो जाता है। इस संस्था की शाखा अन्य क्षेत्रों में स्थापित होते रहेे, जिससे उस क्षेत्र में भी समाज का विकास होता रहे। लखन लाल देवांगन ने कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर जन कल्याण के लिए अनूठे प्रयास होते रहे हैं। धर्म संस्कृति को बढ़ाने का लोगों में अध्यात्म के प्रति जागरूकता लाने का श्रेष्ठ कार्य निरंतर रूप से किया जाता रहा हैै। बीके रुकमणी ने बताया परमात्मा ही सत्यम शिवम सुंदरम है। साथ ही उन्होंने शिव के रहस्य उजागर करते हुए परमात्मा द्वारा चल रहे स्थापना के कार्य की जानकारी दी और आनंद मेले में भरपूर लाभ लेने की जिलेवासियों से अपील की। अतिथियों ने 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी व अमरनाथ गुफा का दर्शन किया। उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत तथा उपहार स्वरूप ईश्वरी भेंट ब्रह्माकुमारियों ने किया। सुबह भगवान शिव शंकर की भव्य शोभायात्राा निकाली गई। महापौर राज प्रसाद किशोर ने कलश ब्रह्माकुमारियों को देकर व शिवध्वज दिखाकर सीएसईबी फुटबॉल मैदान से शुभारंभ किया। महापौर ने कहा सत्यम शिवम सुंदरम भव्य आनंद मेले से पूरे जिले में आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण निर्मित हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह का एक साथ शिव के 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन करने की अभिलाषा यहां आकर पूर्ण हो गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पार्षद रितु चौरसिया, परविंदर सिंह, कमल कर्माकर, डॉ. देबनाथ सहित अन्य उपस्थित थे।