December 23, 2024

हॉकी दमखम व तालमेल के मिश्रण का खेल : आचार्य

0 कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता में एसईसीएल बना 37वीं बार चैंपियन
कोरबा।
कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2022-23 का फाइनल मैच सोहागपुर क्षेत्र के सुभाष स्टेडियम नंबर 3 में खेला गया। आयोजन के मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक देवाशीष आचार्य रहे। अध्यक्षता सोहागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक पी श्रीकृष्णा ने की। एसईसीएल ने 37वीं बार चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया।
मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक देवाशीष आचार्य ने अपने उद्बोधन में आयोजकों को बधाई व धन्यवाद देते हुए कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है। इसमें दमखम व तालमेल का मिश्रण रहता है। जो टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन करती है वही विजयी होती है। उन्होंने अपने संबोधन में विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में कोल इंडिया की 8 अनुषंगी कंपनियों के हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एसईसीएल के हॉकी खिलाड़ी नवीन एक्का, प्रदीप एक्का व प्रमोद सिंह कुसमुंडा, निखिल केरकेट्टा, अमन खेस, प्रतीक व अरविन्द दसाज गेवरा, सुमन गुरिया दीपका, प्रकाश ओझा व एस.आर. हेनरी मुख्यालय बिलासपुर, विकास ओझा बैकुंठपुर, सी. खलखो व सोनू भटगांव, गुताकुद्दीन कोरबा, कैलाश कोल, प्रकाश चौधरी, सौरव, संजय बर्मन, तरुण रावत, सुरेश शर्मा, डब्ल्यूआर बरगट, रवि बैगा व शंकर राव बरगट सभी सोहागपुर ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया ।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसईसीएल व सीसीएल टीम के मध्य हुआ। मध्यांतर तक एसईसीएल की टीम 1-0 से पिछड़ गई थी और मध्यांतर के उपरांत एसईसीएल की टीम ने दो गोल दागे और सीसीएल को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से परास्त कर दिया। तीसरे स्थान के लिए मुकाबला डब्ल्यूसीएल एवं एनसीएल के मध्य हुआ, जिसमें एनसीएल की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार एस.आर. हेनरी मुख्यालय बिलासपुर, मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रकाश चौधरी एसईसीएल, बेस्ट डिफेंडर पुरस्कार निखिल केरकेट्टा गेवरा व बेस्ट गोलकीपर पुरस्कार कैलाश कोल सोहागपुर को दिया गया। बेस्ट गोल स्कोरर खिताब से उपविजेता टीम सीसीएल के संजय सोरेन को प्रदाय किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों ने विजेता टीमों को विजयी ट्राफी से नवाजा। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन डॉ. के.एस. जॉर्ज, हरीशचंद्र यादव, कंपनी संचालन समिति के नाथू लाल पांडे एचएमएस, मजहरूल हक अंसारी बीएमएस, बी.एम. मनोहर सीटू, कंपनी कल्याण मंडल के बजरंगी साही, महेंद्र पाल सिंह बीएमएस, संपत शुक्ला इंटक, देवेंद्र निराला सीटू एवं सीएमओएआई के जी.एस. प्रसाद, कंपनी सुरक्षा समिति के संजय सिंह बीएमएस, कमलेश शर्मा इंटक, इंद्रदेव चौहान सीटू के साथ ही सिस्टा के आरपी खांडे महासचिव एसईसीएल, लुकास तिलारे अध्यक्ष सिस्टा, पचचू प्रसाद महासचिव कंपनी ओबीसी जोन, अनिरुद्ध कुमार चंद्रा अध्यक्ष ओबीसी बिलासपुर जोन, ओपी नवरंग अध्यक्ष कौंसिल कंपनी भी मंचासीन रहे।

Spread the word