November 22, 2024

शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

0 20 फरवरी को कोरबा के तानसेन चौक में करेंगे जंगी प्रदर्शन
कोरबा।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा कोरबा ने शिक्षक एलबी की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन को विधायक ने अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का पदाधिकारियों को आश्वासन दिया।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के संचालक एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि पांच सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन हेतु पूर्व सेवा की गणना करने, पेंशन निर्धारण हेतु केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने, पुरानी व नई पेंशन विकल्प चयन हेतु समय सीमा में 3 माह की वृद्धि करने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन करने का अनुमति नहीं मिलने पर शिक्षक काफी आक्रोशित है। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद प्रदेश पदाधिकारी अल्प संख्या में राजधानी के बूढ़ा तालाब रायपुर में धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। पदाधिकारी और शिक्षक संवर्ग अपने अपने जिले में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। प्रांतीय आह्वान पर 20 फरवरी को कोरबा के तानसेन चौक पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, जिला महासचिव राधे मोहन तिवारी, जिला महामंत्री संतोष साहू, जिला महामंत्री तरन्नुम निशा, यामिनी राठौर, विमला राठौर, कंचन शीला, जिला सह सचिव ओम प्रकाश खाण्डे, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर, जिला प्रचार सचिव वैशाखू राम वरकड़े, कलीराम खुंट, पाली ब्लॉक कोषाध्यक्ष रवि चंद्रा, जवाहर लाल देवांगन, नंद किशोर साहू, खुलेश्वर भारद्वाज, विनय राठौर, छतराम सिदार, प्रमोद राठौर, सतीश कुमार ओगरे, नवीन अनंत, गणेश सिंह कंवर, उत्तम लाल डहरिया, शालये शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी भावदीप दुबे, जिला सचिव चंद्रिका प्रसाद पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश झा, गोमती रजवाड़े, पुखराज कुमार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के महामंत्री कौशल श्रीवास उपस्थित रहे।

Spread the word