March 30, 2025

शांतिनगर शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि पर होगा भोग भंडारा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के महापर्व पर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे से प्रसाद स्वरूप खीर पूड़ी का वितरण किया जाएगा। वहीं रात्रि में महाशिवरात्रि शिव की बारात पर भजन कीर्तन भी होगा। मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने गांव व क्षेत्र के लोगों से शिव पूजन करने व प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।

Spread the word