November 22, 2024

खुशखबरी – स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संविदा पदों पर भर्ती के लिए वाॅक इन इंटरव्यू 22 फरवरी से, प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-03 के कुल 25 पदों पर होगी भर्ती, इस तरह कर सकते है आवेदन…


कोरबा – जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पसान, कोरबी एवं बालको में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती वाॅक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन 22 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्युत गृह क्रमांक 01 कोरबा पूर्व में किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कार्य सुबह 9ः30 बजे से सुबह 10ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वाॅक इन इंटरव्यू के माध्यम से कुल 25 पदों में भर्ती की जाएगी। इन पदों में प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-03 के पद शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि सहायक ग्रेड-03 पद के लिए इंटरव्यू 22 फरवरी को, शिक्षक विज्ञान/संस्कृत एवं शिक्षक अंग्रेजी/ सामाजिक विज्ञान के लिए 23 फरवरी, प्रधानपाठक मिडिल स्कूल और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के लिए 24 फरवरी को एवं सहायक शिक्षक के लिए 25 फरवरी को वाॅक इन इंटरव्यूह का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के संबंध में विज्ञापन, नियम-शर्तें तथा अन्य जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क एवं कोरबा जिले के वेबसाइट www.korba.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

Name of Posts
प्रधान पाठक मा०शा०
शिक्षक
प्रधान पाठक प्रा०शा०
सहा0शिक्षक
सहा0ग्रेड 03
पदों की संख्या – 25 पद

Application Fee
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details Korba Atmanand School Vacancy 2023
प्रधान पाठक मा०शा० –

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम से स्नातक की उपाधि के साथ (बी.एड.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

शिक्षक –

मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से सम्बंधित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम मे न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से स्नातक की उपाधि एवं बी.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा पू०मा०शा०स्तर (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्रधान पाठक प्रा०शा० –

मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं (डी.एड० / डी०एल०एड० अथवा समकक्ष प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सहा0शिक्षक –

हायर सेकेण्डरी परीक्षा न्यूनतम द्वितीय श्रेणी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. / बी.एड. प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रा०शावस्तर (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सहा0ग्रेड 03 –

न्यूनतम द्वितीय श्रेणी मे हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं शासकीय / अर्धशासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा कम्प्यूटर पर हिन्दी डाटा एन्ट्री की 5000 key एवं अंग्रेजी डाटा एन्ट्री की 8000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति ।

Salary Details Korba Atmanand School Recruitment 2023
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹19,500 – 35,400/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates
सहा0ग्रेड 03 (साक्षात्कार तिथि) : 22-02-2023
शिक्षक (साक्षात्कार तिथि) : 23-02-2023
प्रधान पाठक (साक्षात्कार तिथि) : 24-02-2023
सहायक शिक्षक (साक्षात्कार तिथि) : 25-02-2023

Application Process Korba Atmanand School Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार उ०मा०वि०विद्युत गृह क० 01 कोरबा पूर्व में उपस्थित होकर साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

Important Documents
आधार कार्ड रंगीन
पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Selection Process Korba Atmanand School Recruitment 2023
इस Govt Job में मेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार (Interview) / कौशल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।

Spread the word