ब्रह्माकुमारी संस्था ने नि:शुल्क रक्तदान शिविर का किया आयोजन
कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अक्षय हॉस्पिटल व बिलासा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएसईबी फुटबॉल मैदान में सत्यम शिवम सुंदरम आनंद मेले के तीसरे दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. जयपाल सिंह, पार्षद अनुराग जयसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर ने कहा कि दानदाता का रक्त देने की भावना मानवता की सेवा में मिसाल है, जो सदैव लोगों के काम आती रहेगी। उन्होंने इस शिविर के माध्यम से लोगों को रक्तदान की भावना को जागृत करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था का साधुवाद किया। डॉ. जयपाल ने शिविर में अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की तथा रक्तदाताओं को इस श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाइयां दी। डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होता रहे जिससे आपातकालीन स्थिति में लोगों को रक्त के लिए भटकना न पड़े। बिलासा ब्लड बैंक ने भी रक्तदान शिविर में अपनी विशेष भूमिका निभाई और कहा यह ऐसी सेवा जिसमें नि:स्वार्थ भाव भरा होता है। बताया कि एक बार रक्तदान करने से 3 व्यक्तियों की मदद की जा सकती है। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीपक साहू, कमल ने भी शिविर में अपना विशेष योगदान देकर इसे सफल बनाया।