December 23, 2024

डुडगा शिव मंदिर में किया गया अभिषेक व पूजा अर्चना

कोरबा (कटघोरा)। ग्राम डुडगा में रामा रावत निर्मित प्राचीन शिव मंदिर में अभिषेक व धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा अर्चना सुबह से जारी रहा। ग्राम डुडगा में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात भजन कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया। पंडित कलेश्वर तिवारी, पहारु राम यादव, रूपेंद्र यादव, सुनीता यादव उप सरपंच, दिनेश यादव, आशा यादव, राजेश यादव, रुक्मणी यादव, संजय यादव, अंजनी यादव, सत्यम यादव, श्वेता यादव, माही यादव, दुर्गेश यादव, लच्छी राम यादव, शालनी यादव, आम्या, सत्येंद्र यादव, मयंक यादव, शैल यादव, अमृत यादव, पंच लखन लाल यादव, दिनेश डिक्सेना, वीरेंद्र निषाद,सुरित राम यादव, राधे लाल श्रीवास आदि ने महादेव की पूजा अर्चना की।

Spread the word