संस्कृति मंत्री ने दो दिवसीय पाली महोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- भव्य आयोजन के लिए बनाया जाएगा शेड
0 राज्य शासन प्रदेश की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा, पाली महोत्सव की भव्यता लगातार बढ़ेगी : अमरजीत भगत
कोरबा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को पाली में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ किया। इस वर्ष पाली महोत्सव पाली से लगे ग्राम केराझरिया के मैदान में आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर मंत्री भगत ने कहा कि आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा तथा कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी परंपरा और लोक संस्कृति को बचाने और बढ़ाने का काम तेजी से कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोककला के संरक्षण और प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। संस्कृति मंत्री ने पाली महोत्सव के भव्यता को बढ़ावा देने के लिए पाली महोत्सव स्थान में पक्के शेड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल से चर्चा कर पाली महोत्सव के लिए शेड निर्माण पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मंत्री भगत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भक्तिपूर्ण माहौल के साथ लोक कलाकारों को भी बढ़ावा मिलता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसढ़िया स्वाभिमान को बढ़ाया है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इन आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं स्टाम्प) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की। उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐतिहासिक नगर पाली में भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले चार वर्ष में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है, जिससे प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आई है। शासन से सभी वर्गो के विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों का कर्ज माफ, 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी, वनोपज की खरीदी जैसे कार्यों से प्रदेश की जनता आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेश चंद्रा, गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य नवीन सिंह, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ. शेख इश्तियाक, कलेक्टर संजीव झा, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, एसडीएम पाली शिव बनर्जी सहित सरपंच ग्राम केराझरिया सत्यनारायण पैकरा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।
0 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे दर्शक
पाली महोत्सव के पहले दिन आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा। जबलपुर की आकर्षक शिव झांकी, रजी मोहम्मद के पियानो वादन, बिलासपुर की टीम की ओर से प्रस्तुत किए गए कठपुतली नृत्य देखकर दर्शक दांतों तले उंगली दबा लिए। इसी प्रकार बसंत बघेल की टीम की प्रस्तुत पंथी नृत्य ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।