November 22, 2024

सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में मासूम को मिला नया जीवन

कोरबा। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भिलाई बाजार कोरबा निवासी 2 वर्षीय बालिका आराध्या के परिजन बीते दिनों डॉ. शतदल नाथ अस्थि रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि बच्ची के बाएं टखने एवं बाएं घुटने में विकृति होने के कारण उसे चलने फिरने में काफी दिक्कतें आती हैं। डॉ. नाथ ने मरीज का परीक्षण करने के बाद यह पाया कि मरीज के बाएं टखने एवं घुटने में मांसपेशियों का बुरी तरह जकड़न है, जिसके कारण घुटने और टखने का परिचालन संपूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है। इस कारण से मरीज सही तरीके से चलने फिरने में असमर्थ है।
डॉ. नाथ ने इस समस्या से निदान पाने के लिए मरीज के परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज की उम्र काफी कम है जिसके कारण उसका ऑपरेशन अपने आप में एक चुनौती है। इसके लिए डॉ. नाथ एवं उनकी टीम ने एक निश्चित रूपरेखा तैयार कर मरीज को ऑपरेशन के लिए तैयार किया। लगभग दो घंटे में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। वर्तमान में मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। डॉ. नाथ ने बताया अगले 4 से 5 हफ्ते में मरीज फिर से सामान्य रूप से चल पाएगा। यह बड़ी खुशी की बात है कि इस तरह के जटिलतम सर्जरी सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इसके लिए पहले महानगरों का चक्कर लगाना पड़ता था। इस सफलता के लिए सिद्धिविनायक की पूरी टीम बधाई के पात्र है, जिन्होंने अथक परिश्रम से ऑपरेशन को सफल बनाया।

Spread the word