November 7, 2024

99 वर्ष पुराने शिवालय में उमड़े श्रद्धालु, झांकी ने मन मोहा

0 वर्ष 1924 से पुरानी बस्ती में निर्मित है यह शिव मंदिर
कोरबा।
नगर पालिक निगम के वार्ड 4 पुरानी बस्ती कोरबा के जायसवाल गली पुराना कोऑपरेटिव बैंक मार्ग में स्थित 99 वर्ष पुराने शिवनाथ शिवालय में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजन-अर्चन करने श्रद्धालु उमड़े रहे। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। बेलपत्र, पुष्प, दुग्ध, घी, दही, मिष्ठान, फल आदि सामग्रियों से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। देर शाम तक यहां भक्त पहुंचते रहे। मंदिर से जुड़े जायसवाल परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। शाम को स्थानीय कलाकारों ने भगवान शिव-माता पार्वती, मां काली सहित अन्य देवताओं पर आधारित जीवंत झांकी एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जो श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र रही।

गौरतलब है कि यह शिव मंदिर अपने निर्माण के 99 वर्ष पूर्ण कर चुका है। मंदिर का निर्माण वर्ष 1924 में शिवनाथ जायसवाल के नाम से उनके परिजनों ने कराया था और उन्हीं के नाम से इस मंदिर को रखा गया। मंदिर में 99 वर्ष पुराना शिवलिंग और नंदी बैल स्थापित है। 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अगले वर्ष भव्य आयोजन का निर्णय परिजनों ने लिया है। महाशिवरात्रि पर हुए आयोजन में रौशन जायसवाल, आशीष जायसवाल, राजेश जायसवाल, रवि जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, पिन्टू, रवि, गौरव, अमन, यश, अवि जायसवाल, कुणाल, राहुल जायसवाल, रोहित जायसवाल सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई।

Spread the word