September 17, 2024

शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0 पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, तानसेन चौक पर किया प्रदर्शन
कोरबा।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने तानसेन चौक कोरबा में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, संचालक लोक शिक्षण पेंशन एवं भविष्य निधि के नाम तहसीलदार सुनील देवांगन को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के संचालक एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील करते हुए बताया कि पांच सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन हेतु पूर्व सेवा की गणना किया जाए, पेंशन निर्धारण हेतु केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किया जाए, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जाए, जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए, पुरानी व नई पेंशन विकल्प चयन हेतु समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जाए मांग शामिल है।

ज्ञात हो कि 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नवीन पेंशन योजना लागू किया गया था एवं 2018 से पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू किया गया है। पेंशन चयन हेतु विकल्प पत्र भरवाया जा रहा है, लेकिन पुरानी पेंशन और नई पेंशन का स्पष्ट आदेश, नीति निर्धारण नहीं होने के कारण शिक्षकों में संशय की स्थिति है और भारी आक्रोशित हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 14 फरवरी को कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपा गया था एवं 15 से 19 फरवरी को विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षक मोर्चा ने 20 फरवरी को रायपुर में जंगी प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, लेकिन शासन प्रशासन ने रायपुर में आंदोलन करने का अनुमति नहीं दिया। इसलिए सभी जिला मुख्यालयों में 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कोरबा के तानसेन चौक में काफी संख्या में शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए एवं रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं सचिवों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। मोर्चा के मांग को नैतिक समर्थन के लिए केआर डेहरिया, जगदीश खरे, तरुण राठौर सहित कई संगठन के पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचकर मांगों का नैतिक समर्थन किया।
प्रदेश उपसंचालक प्रमोद सिंह राजपूत, जिला संचालक मनोज चौबे ने कहा कि पुरानी पेंशन सहित शिक्षक संवर्ग के 5 सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र निर्णय नहीं लिए जाने पर प्रांतीय आवाहन पर स्कूलों में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन की स्वयं रहेगी। धरना प्रदर्शन, रैली व ज्ञापन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, सह सचिव संतोष यादव, संगठन मंत्री जयकुमार, प्रदेश महिला पदाधिकारी माया देवी छत्री, जिला पदाधिकारी उर्मिला राठौर, मधुलिका दुबे, अरूंधती मिश्रा, पुष्पा राठौर, आनंद पांडे, रामनारायण रविंद्र, ओमप्रकाश खांडे, सत्य प्रकाश खांडेकर, ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र राठौर, राम शेखर पाण्डेय, नागेंद्र मरावी, राजेश जांगड़े, सुनील देवांगन, रवि चंद्रा, वीरेंद्र कौशिक, प्रताप सिंह राजपूत, भरत डिक्सेना, संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव, सक्रिय पदाधिकारी वल्लभ वैष्णव, अशोक कश्यप, शाालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, सक्रिय पदाधिकारी भानु प्रसाद साहू, वीरू गुप्ता, चंद्रिका पांडे आदि उपस्थित रहे।

Spread the word