November 22, 2024

गेवरा से ट्रेन चलाने भाकपा का धरना प्रदर्शन 24 फरवरी को

0 ज्ञापन सौंपकर 15 दिन का दिया था अल्टीमेटम, नहीं हुई कोई कार्रवाई
कोरबा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक सोमवार की शाम 6 बजे मुड़ापार (एटक) कार्यालय में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 24 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे गेवरारोड स्टेशन पर सवारी ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते 9 फरवरी को पार्टी ने डीआरएम बिलासपुर के नाम गेवरा स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिस पर अभी तक रेलवे प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके मद्देनजर पार्टी ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि पिछले 10 माह से सवारी ट्रेनों के परिचालन को गेवरारोड स्टेशन से बंद कर दिया गया है। कोरबा इंडस्ट्रियल क्षेत्र है जहां अलग-अलग राज्यों से लोग आकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं और त्योहार के समय व अन्य समय में अपने पैतृक स्थान पर जाते हैं। ट्रेनों की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें चांपा, बिलासपुर, रायपुर जाना पड़ता है। इसके कारण कोरबा क्षेत्र के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोरबा क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ी कोयला खदान है। पूरे भारतवर्ष में 75 से 80 फीसदी तक कोयला आपूर्ति की यहां से की जाती है। उसके बाद भी कोरबा क्षेत्र के लोगों को यात्री ट्रेनों से वंचित रहना पड़ता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आप सभी अपनी भागीदारी इस आंदोलन में सुनिश्चित करें।

Spread the word