August 21, 2024

एनएसयूआई ग्रामीण ने हरदीबाजार में किया ईडी का पुतला दहन

कोरबा। कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई को लेकर एनएसयूआई ग्रामीण ने हरदीबाजार कॉलेज चौक पर ईडी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में युवा एवं छात्र उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं पर टार्गेट करके बदनाम व भयादोहन कर रही है, उससे स्पष्ट होता कि भूपेश बघेल के बढ़ती लोकप्रियता व कार्यों से भयभीत होकर यह कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी यह जान चुकी है कि आने वाले चुनाव में दोबारा कांग्रेस की सरकार बन रही है, इसलिए केंद्र की मोदी सरकार इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है। इससे मोदी सरकार का चाल चरित्र उजागर होता है। इस अवसर पर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का भी पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मयंक राठौर, इसाक खान, शिव यादव, लक्ष्मी बंजारे, शरद गुप्ता, लक्की राठौर, आशीष यादव, संतोष पोर्ते, देवेंद्र यादव, रंजीत, राहुल यादव, विक्रम, सागर, विकास अहीर, निखिल राठौर, अमित श्रीवास सहित एनएसयूआई के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word