December 23, 2024

पंचमुखी शिव मंदिर में 20 लीटर दूध से किया अभिषेक

कोरबा। पुराना रानी महल कमला नेहरू महाविद्यालय के पीछे हसदेव घाट पर राजपरिवार निर्मित मनोकामनापूर्ति पंचमुखी (पंच पिंडी) शिवलिंग महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का 20 लीटर दूध से बेलपत्र, दूध, घी, दही, मिष्ठान, भांग, धतूरा आदि अर्पित कर अभिषेक किया गया। प्राचीन व दुर्लभ पंचमुखी शिवलिंग का दर्शन करने श्रद्धालु देर शाम तक उमड़ते रहे। पंचमुखी शिवलिंग के सामने एक अन्य मंदिर में भी स्थापित शिवलिंग तथा भगवान गणेश की पूजा-अर्चना यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने की। शाम को 2100 दीये मंदिर परिसर में प्रज्ज्वलित किए गए। भोलेनाथ की महाआरती की गई जिसमें श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से देर शाम तक भोग-प्रसाद का वितरण किया जाता रहा। समस्त आयोजन में मंदिर की देख-रेख करने वाले व भोले सेवा समिति से जुड़े लोगों की अहम भूमिका रही।

Spread the word