December 23, 2024

डाइट कोरबा में राज्य स्तरीय मॉड्यूल लेखन कार्यशाला का आयोजन

कोरबा। राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र नई दिल्ली राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान के अंतर्गत स्कूल लीडरशिप विकास कार्य करती है। इस हेतु विद्यालय प्रमुख का विद्यालय में गुणवत्ता बदलाव लाने क्षमता संवर्धन करती है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालयों की ओर से किए गए बेहतर कार्यों का चयन कर एससीआरटी रायपुर के द्वारा जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कोरबा को नोडल केंद्र बनाकर शैक्षिक आवश्यकताओं पर आधारित विद्यालय प्रमुख एक नेतृत्वकर्ता के रूप में विषय पर माड्यूल लेखन किया गया।

इसी कड़ी में डाइट कोरबा में राज्य स्तरीय मॉड्यूल लेखन कार्यशाला 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित किया गया। इसमें एससीईआरटी रायपुर से कार्यक्रम समन्वयक डी दर्शन एवं कोरबा डाइट के प्राचार्य सराफ के मार्गदर्शन में मॉड्यूल लेखन के लिए जिला कोरबा के व्याख्याता एवं शिक्षक का चयन किया गया। रिंकू लोध, धरम लाल लहरे, एलआर कर्ष, नित्यानंद यादव, उपासना पाठक, रितु श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चंद्रा तथा राज्य कोर ग्रुप के कमेटी मेंबर प्रदुमन शर्मा, पाणिग्रही, टीएन मिश्रा, उषा किरण तिर्की, गौरव शर्मा के सहयोग से मॉड्यूल लेखन किया जा रहा है। मॉड्यूल लेखन में पूरे राज्य के विद्यालयों से किए उल्लेखनीय कार्यों और नवाचार गतिविधियों को केस स्टडी के रूप में शामिल किया जाएगा। मॉड्यूल लेखन की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी का एससीईआरटी रायपुर से प्रूफ रीडिंग के पश्चात मॉड्यूल को अमलीजामा पहनाया जायेगा। तत्पश्चात अप्रूव्ड मॉड्यूल को एनसीईआरटी दिल्ली भेजा जाएगा, जिसे एनसीएसएल एनआईईपीए के पोर्टल पर देश के किसी भी भाग से देखा जा सकेगा। राज्य नोडल अधिकारी ने लेखकों को निर्देशित किया है कि 25 फरवरी तक इस मॉड्यूल को डाइट कोरबा में जमा करना है, ताकि इसे संकलित रूप में 27 फरवरी तक एससीईआरटी रायपुर को प्रेषित किया जा सके।

Spread the word