December 23, 2024

श्रीराम का चरित्र हमें सिखाती है आदर्श व जीवने जीने की कला : कंवर

0 उड़ता व बांधाखार के अखंड नवधा रामायण में पहुंचे कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने अखंड नवधा रामायण उड़ता व बांधाखार में पहुंचकर नवधा रामायण का श्रवण किया।
इस अवसर पर विधायक कंवर ने नवधा रामायण में श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो कि छत्तीसगढ़ में निवास करते हैं। हम रामायण में श्री रामचंद्र जी की पूजा करते हैं। उनका मामा घर छत्तीसगढ़ है। उनकी माता कौशल्या छत्तीसगढ़ राज्य की हैं। ऐसे में भगवान श्री रामचंद्र जी हमारे भाचा भी हैं। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का भी राज्य है। श्री रामचंद्र जी का चरित्र हमें आदर्श सिखाती है एवं जीवन जीने की कला भी सिखाती है। गांव में नवधा रामायण के आयोजन होने से क्षेत्र में धर्म के प्रति लोगों की आस्था व विश्वास जुड़ा रहता है। कंवर ने आयोजन समिति के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, शिवनारायण, तानु सिंह मरावी सरपंच, कुशाल सिंह कंवर उप सरपंच, गोकरण कंवर, सुकालू पटेल, सत्यनारायण, मंगल सिंह कंवर, भुवन पटेल उड़ता, मानस मंडली के अलावा आसपास क्षेत्र के श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word