December 23, 2024

11वां वेतन समझौता जल्द कराने समेत अन्य मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन

कोरबा। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आव्हान पर जनजागरण द्वार सभा व धरना प्रदर्शन सह ज्ञापन कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के तहत ग्यारहवां वेतन समझौता जल्द कराने एवं कोल प्रबंधन को होश में लाने हेतु गेवरा के सभी पदाधिकारी प्रधान कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से मोटर साइकल रैली निकाली गई, जो पूरे कॉलोनी का भ्रमण करते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंची। यहां जमकर नारेबाजी की गई। आयोजित सभा को बीकेकेएमएस बिलासपुर के अध्यक्ष अश्वनी मिश्र एवं उपाध्यक्ष प्रीतम राठौर ने संबोधित किया। तत्पश्चात प्रबंधन को ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अश्वनी मिश्रा, प्रीतम राठौर, दादू लाल गभेल, रामनारायण साहू, वीरेंद्र राठौर, कुलदीप कुमार, संजय शर्मा, उमाकान्त डिक्सेना, कृष्ण, मनिकांत, सूर्यकांत, कालीचरण, परमेश्वर, अजय, रमेश गुरुद्वान, डालचंद सोनी, चंद्रशेखर, हरीश, सत्यनारायण राठौर, सुजीत श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word