December 23, 2024

दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

हरदीबाजार। कोटवार संघ ने अपने दो सूत्रीय मांगो को लेकर गुरुवार को तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना व वादा निभाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रविशंकर राठौर को ज्ञापन सौंपा। कोटवार संघ ने अपने मांगो में शासकीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए राजस्व विभाग में संविलयन और मालगुजारों द्वारा 1950 के पूर्व दी ग‌ई भूमि पर कोटवारों को भूमि स्वामी हक वापस दिया जाये । इस अवसर पर हरदीबाजार तहसील के अध्यक्ष हरियर दास, सचिव निर्गुण दास, लखन दास, सुख सागर दास, तिलक दास, फिरत दास, दिलबोध दास, फिरन दास ,कोमल प्रसाद, नोहर दास, छेदीन बाई, राधेश्याम, मुनीराम, बृज बाई, बुंदेली बाई, भाग्यमन, बालकृष्ण, विनोद दास, भीमराम समेत अनेकों कोटवार उपस्थित रहे ।

Spread the word