December 23, 2024

सराई सिंगार में आर्या टूर एवं ट्रेवल्स का हुआ शुभारंभ

हरदीबाजार। सराई सिंगार बजरंग चौक में आर्या टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसी का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक नितिन दुबे ने फीता काटकर किया। एजेंसी खुलने से आम जनों को एक जगह से सभी प्रकार की गाड़ियों की व्यवस्था हो पाएगी। जिससे लोगों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ग्रामीण अंचल क्षेत्र होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होता देख ग्राम पंचायत रलिया के उपसरपंच अमर सिंह चौहान ने आर्या टूर एवं ट्रेवल्स कार्यालय खोला है। इस अवसर पर  रलिया सरपंच बेबी कुमारी तंवर, भरत यादव, रामप्रसाद यादव, लव यादव, रूपेश यादव (मोटू), पवन पटेल, दिनेश राठौर, प्रदीप राठौर, ईश्वर राठौर, रामचंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, बग्गू सिंह राजपूत, पंकज धुरूवा, नरेंद्र अहीर, बिट्टू धुरूवा, कमल टंडन, फागूराम यादव, राम यादव, संतोष यादव, राजेन्द्र बिंझवार, दीपक यादव, हीरा सिंह, जवाहर चौहान, छत्रपाल राठौर, हितेंद्र मानिकपुरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Spread the word