December 23, 2024

समस्त संविदा-ठेका श्रमिकों व ऑपरेटरों को किया जाए नियमित

निःशुल्क कैंसर जांच शिविर दिनांक : 26 फरवरी 2023 (रविवार) समय: सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक डॉ. प्रशांत कसेर कैंसर एवं कीमोथेरपी विशेषज्ञ न्यू कोरबा हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी, कोरबा (छ.ग.) पूर्व पंजीयन अनिवार्य – 860-2599-122, 860-2599-133

0 छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ कोरबा की आम सभा
कोरबा।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ विद्युत क्षेत्र शाखा वितरण इकाई कोरबा की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा-ठेका श्रमिकों, सबस्टेशन ऑपरेटर, फ्यूज काल ऑपरेटर, एफओसी कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियमित करने तथा वर्ष 2004 के बाद नियुक्त नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली तथा लोकल स्तर पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को शासन से निर्धारित दर पर वेतन भुगतान करने के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.एस. दुबे अध्यक्ष महासंघ ने की। विशिष्ट अतिथि मार्गदर्शक राधेश्याम जायसवाल उद्योग प्रभारी एवं राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड चेयरमैन, बजरंग चंदा अध्यक्ष एवं मदन मोहन पांडेय सचिव संविदा मजदूर संघ, नवरतन बरेठ जिला मंत्री, लोचन दास सचिव उत्पादन, अजय मिश्रा संगठन सचिव, सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र कौशिक सहकोषाध्यक्ष, सतीश साहू प्रचार सचिव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव संयोजक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव यशवन्त राठौर ने किया।

Spread the word