December 23, 2024

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के भू-विस्थापितों को दिया गया नियुक्ति पत्र

निःशुल्क कैंसर जांच शिविर दिनांक : 26 फरवरी 2023 (रविवार) समय: सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक डॉ. प्रशांत कसेर कैंसर एवं कीमोथेरपी विशेषज्ञ न्यू कोरबा हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी, कोरबा (छ.ग.) पूर्व पंजीयन अनिवार्य – 860-2599-122, 860-2599-133

कोरबा। एसईसीएल की ओर से रोजगार के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। पिछले वर्षों की तुलना में रोजगार के मामलों में तेजी आई है। इस कड़ी में कोरबा एरिया के सराईपाली ओपन कास्ट के 2 भू-विस्थापितों-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। एस.के. गायकवाड अमला अधिकारी ( खनन) एवं एस.के.पी. शिंदे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने नवनियुक्त कामगारों को एसईसीएल परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ए.पी. सिंह नोडल अधिकारी (भू/राज), माधुरी मडके प्रबंधक (कार्मिक) कोरबा क्षेत्र भी उपस्थित थे।

Spread the word