December 23, 2024

हम सभी भगवान कृष्ण के वंशज, उनके बताए मार्ग पर चल करते हैं भाईचारा का कार्य : प्रहलाद

0 धनिया राज यादव ठेठवार समाज की वार्षिक बैठक व सम्मान समारोह
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम मुख्यालय हरदी बाजार यादव धर्मशाला में धनिया राज ठेठवार समाज का वार्षिक बैठक व सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रहलाद यादव अध्यक्ष धनिया राज, लक्ष्मी प्रसाद अहिर, रमेश अहिर सदस्य बीज निगम छत्तीसगढ़ शासन थे। कार्यक्रम के सभाध्यक्ष भैया राम यादव विधायक प्रतिनिधि ने की। विशिष्ट अतिथि गोपाल यादव, सचिव धनिया राज जमुना यादव, कोषाध्यक्ष बलदेव यादव संरक्षक, नरोत्तम यादव थे।

योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि हम सभी यादव भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं और भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलते हुए भाईचारा का कार्य करते हैं। हमें अपने आप को सक्षम व संपन्न बनाने हेतु शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षा ही ऐसी पूंजी है जिससे समाज में नई क्रांति लाई जा सकती है। सभी सामाजिक बंधु अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं, जिससे शिक्षा जैसे अमूल्य धन को छोड़ना न पड़े। उन्होंने युवा साथियों से भी अपील करते हुए कहा कि युवा समाज में समय दें व समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करें तथा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें। तत्पश्चात समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को मुख्य अतिथि व समाज के गणमान्य नागरिकों ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो का वितरण किया। इसमें भैया राम यादव, संजय यादव, शिवनारायण यादव, गजानन यादव का सहयोग रहा। इसी प्रकार समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों व विशिष्ट नागरिकों व छात्रों का भी मोमेंटो से सम्मान किया गया। प्रमाण पत्र और मोमेंटो मनराखन लाल अहीर की स्मृति में उनके पुत्रों लक्ष्मी अहीर, वीरेंद्र अहीर, राजेश अहीर, सुदेश अहीर और सुजीत अहीर ने प्रदान किया। ग्राम रेंकी के गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए संभावित राशि 7 लाख रुपये होने पर समाज की ओर से 21 हजार नकद राशि धनेश यादव को इलाज के लिए मदद दिया गया। समाज के सभी व्यक्तियों से गुजारिश की गई कि उनके इलाज के लिए यथासंभव सहयोग राशि प्रदान करें। अंत में गोपाल यादव ने आभार व्यक्त किया।

Spread the word