December 23, 2024

बिजली कर्मचारी संघ ने आमसभा कर वादा याद दिलाया

कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ ने बिजली वितरण विभाग के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने तुलसी नगर जोन कार्यालय परिसर में आमसभा की। आमसभा उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छग बिजली कर्मचारी संघ महासंघ पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार में आने पर अनियमित श्रमिकों को संबंधित विभाग की सेवा में नियमित किया जायेगा। सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार अपना वादा नहीं पूरा करती है तो वह आगे और आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे। संघ के सचिव यशवंत राठौर कोरबा वृत्त ने कहा कि विभाग के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए। सरकार को वादा याद दिलाने ज्ञापन सौंपा गया है।

Spread the word