November 7, 2024

सुघ्घर पढ़वईया आकलन के लिए पहुंची राज्य स्तरीय टीम

0 सर्वप्रथम प्राथमिक शाला बरपाली की कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से पूछे सवाल
कोरबा।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सुघ्घर पढ़वईया योजना 14 नवंबर को पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों में एक साथ लागू किया गया था। इस योजना के तहत विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने की चुनौती स्वीकार करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय टीम ने कोरबा जिले के करतला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली में सर्वप्रथम आकलन किया गया। डॉ. विद्यावती चंद्राकर सहायक संचालक एससीईआरटी रायपुर जिला प्रभारी कोरबा के नेतृत्व में जिला डाइट के प्राचार्य रामहरि शराफ, व्याख्याता किरण लता शर्मा, आशू गुप्ता, रिंकू लोध व गौरव शर्मा डाइट की टीम ने प्रत्येक कक्षाओं में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछकर एवं अक्षर ज्ञान सुघ्घर पढ़वईया के अंतर्गत स्व आकलन किया।

इस आकलन में विकासखंड करतला के बीआरसी अजय तिवारी, लालसिंह कंवर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरपाली, लतिफ खान अंसारी सीएसी रामपुर, राजेन्द्र राजवाड़े सीएसी कनकी, तरूण कुमार वैष्णव सीएसी सरगबुंदिया, शांति लाल कश्यप सहायक शिक्षक दर्राभांठा, नरेन्द्र कुमार दिवाकर सहायक शिक्षक सुईआरा, सुनीता राठौर सहायक शिक्षक बरपाली, संतोष राठौर सहायक शिक्षक बरपाली, जगजीवन कैवर्त्य शिक्षक बरपाली आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व राज्य स्तरीय शैक्षणिक टीम के सदस्यों का प्राथमिक शाला बरपाली पहुंचने पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुखदेव कैवर्त्य, लाल सिंह कंवर, लतिफ अंसारी, संतोष राठौर, सुनीता राठौर, तरुण वैष्णव, जगजीवन कैवर्त्य आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। राज्य शैक्षणिक संस्थान रायपुर के सदस्यों एवं डाइट कोरबा की टीम ने एसएमसी सदस्यों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बच्चों का आकलन किया।

Spread the word