November 24, 2024

नगर पालिका कटघोरा में पानी की व्यवस्था करें दुरुस्त अन्यथा होगा आंदोलन : राजेश

कोरबा (कटघोरा)। झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने कटघोरा नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चेतावनी दी है कि 7 दिवस के अंदर नगर पालिका के सभी वार्डों मे पेयजल की व्यवस्था करें नहीं तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।
नगर पालिका क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। कटघोरा के वार्ड नं. 7 के वार्डवासी, स्कूली बच्चे समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने नगर पालिका के सामने जमकर प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों ने मुख्य मार्ग के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की, जिसके कारण कटघोरा से बिलासपुर मार्ग में वाहनों का जाम लग गया। वहीं प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि कटघोरा नगर पालिका ने पानी समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पानी टैंकर रोज नहीं आने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी पानी के टैंकर का इंतजार करना पड़ता है। लोग रोजी मजदूरी करने जाते हैं, लेकिन पानी टैंकर के समय पर नहीं आने से लोगों को काम पर जाने में भी दिक्कतें आ रही है। भाजपा नेता यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के कार्यों के लिए पानी टैंकर उपलब्ध हो जाता हैं, परन्तु वार्डवासियों के लिए नगर पालिका परिषद पेयजल उपलब्ध कराने में असफल है। पेयजल के लिए महिलाओं को सड़क पर आना पड़ता है।

Spread the word