December 23, 2024

फाल्गुन एकादशी मेला में शामिल होने 18 भक्तों की टोली खाटू श्याम नगरी रवाना

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
राजस्थान के जयपुर स्थित बाबाजी के खाटू श्याम नगरी में फाल्गुनी एकादशी पर ऐतिहासिक मेला लगता है। मेले में बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाती है। बड़ी संख्या में श्याम भक्त मेला में शामिल होते हैं। हरदीबाजार, दीपका, कोरबा, जांजगीर से भक्तों की टोली खाटू श्याम नगरी के लिए रवाना हुई। टोली में जगदीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नरेश राठौर, धनन्जय जायसवाल, शुभम राठौर, संजय अग्रवाल, आशीष साहू, प्रमोद यादव, सोनू अग्रवाल, पालेश्वर राठौर, दुर्गा राठौर, अमित मिश्रा, आर.के. पांडेय, रिकेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रिक्की अग्रवाल, संतोष निषाद सहित 18 श्याम भक्तों शामिल हैं। टोली को हरदीबाजार जेपी होंडा पर फूल माला पहना कर बाबा की नगरी खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए रवाना किया गया।

Spread the word