17 हाथी पहुंचे नेशनल हाईवे, आवागमन रहा बाधित
0 घंटों मशक्कत के बाद वन अमला ने जंगल की ओर खदेड़ा
कोरबा। कटघोरा मंडल में 45 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। मंगलवार सुबह झुंड से अलग होकर 17 हाथी कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। चोटिया कापा नवापारा के समीप हाथियों का झुंड घंटों सड़क पर ही विचरण करता रहा। इससे नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। राहगीरों में दहशत व्याप्त हो गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने मशक्कत करता रहा। काफी प्रयास के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जा सका। तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका।
कटघोरा वनमंडल में लंबे समय से हाथियों का विचरण बना हुआ है। हाथियों ने किसी प्रकार की बड़ी जनहानि तो नहीं पहुंचाई, लेकिन गांव के आसपास जंगलों में विचरण ने लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि झुंड में 45 हाथी शामिल हैं। मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे सुबह इस झुंड में शामिल 17 हाथी एतमानगर रेंज की ओर पहुंच गए। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हाथियों का झुंड आकर जमा हो गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने हाथियों को बीच सड़क पर खड़े हुए देखा। दूर-दूर तक हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दे रही थी। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी, जिससे बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिना देर किए हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जा सका, तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। पहले भी नेशनल हाईवे में हाथियों के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो चुकी हैं। वन विभाग की ओर से आसपास क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है। लोगों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है।