December 23, 2024

कोयला मजदूर पंचायत ने मजदूरों के शोषण के खिलाफ खोला मोर्चा

0 नागार्जुना कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन
कोरबा।
केंद्रीय श्रमिक संगठन एचएमएस से संबद्ध कोयला मजदूर पंचायत ने मजदूरों के शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसईसीएल दीपका परियोजना में नियोजित ठेका कंपनी नागार्जुना के खिलाफ काम बंद आंदोलन कर मांगों को पूरा करने हुंकार भरी है।
कोयला मजदूर पंचायत केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर का कहना है कि दीपका परियोजना में कार्यरत नागार्जुना कंपनी सीएचपी और साइलो का कार्य करती हैं। कंपनी में नियोजित सभी श्रमिकों को निर्धारित वेतन से कम भुगतान करती है। कोल इंडिया से निर्धारित एचपीसी दर पर भुगतान नहीं किया जाता है। उन्हें किसी भी प्रकार का वेतन पर्ची नहीं दिया जा रहा है। कार्य के आधार पर ईपीएफओ की वार्षिक जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। कंपनी में कार्यरत मजदूरों को किसी भी प्रकार का कोई नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदाय नहीं किया गया है। सुरक्षा मापदंडों को पूर्णत: दरकिनार करते हुए उक्त ठेका कंपनी पूरी तरह से अपनी मजमर्जी तरीके से कार्य कर रही है। मजदूरों का लगातार शोषण जारी है, जिसे लेकर कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर और कोयला पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the word