December 23, 2024

रेत माफियाओं के गुर्गों व हमलावरों पर हो अविलंब कार्रवाई

0 भाजयुमो दीपका मंडल ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। सूरजपुर जिला के भैयाथान भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं द्वारा किए गए प्राणघातक हमले के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपका मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक राबिनसन गुड़िया एवं थाना प्रभारी दीपका अभिनव कांत सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि अभिलंब रेत माफियाओं के गुर्गों एवं हमलावरों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपका मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह के साथ भाजयुमो दीपका मंडल महामंत्री अविनाश सिंह, दीपका सोशल मीडिया प्रभारी नवीन साहू एवं भाजयुमो नेता अभिषेक तिवारी उपस्थित थे।

Spread the word