September 19, 2024

कोरोना संक्रमण के बहाने से प्रभावित न हो शासकीय काम: कलेक्टर श्रीमती कौशल

जिला पंचायत में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर तल्ख हुईं कलेक्टर, नोटिस जारी करने दिये निर्देश

कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शासकीय कामकाज करने कलेक्टर के निर्देश

कोरबा 19 अगस्त 2020. कोरोना संक्रमण की आड़ में शासकीय कामकाज के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने तल्ख रूख अपना लिया है। वीवेक्स मीटिंग टूल के माध्यम से आज आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और कोरोना संक्रमित होने की संभावना या संदेह को लेकर शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस बैठक में एडीएम संजय अग्रवाल की मौजूदगी में गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, गोधन न्याय योजना, वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ जिला पंचायत की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बार-बार हाथों को सेनेटाईज करते हुए शासकीय कामकाज का नियमित निष्पादन करें। उन्होने किसी भी परिस्थिति में कोरोना संक्रमण की शंका या संक्रमित होने की संभावना का बहाना लेकर शासकीय कामकाज प्रभावित नहीं होने की हिदायत भी दी।

कलेक्टर ने बैठक में जिला पंचायत की मनरेगा शाखा, आजीविका मिशन शाखा, एनजीजीबी सेल, पंचायत शाखा आदि में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने निर्देशित किया कि जिन कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की शंका हो वे तत्काल अपनी जांच करायें। ऐसे सभी कर्मचारी-अधिकारी अवकाश लेकर आइसोलेशन में रहें। उन्होंने जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बी पी भारद्वाज को निर्देशित किया कि अवकाश लेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का शासकीय दायित्व अन्य योग्य अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपें ताकि शासकीय कार्य निरंतर चलता रहे और विकास कार्यों की रफ्तार धीमी न पड़े। बैठक में कलेक्टर ने नये गौठान बनाने के लिए अगले 15 दिनों में सभी औपचारिकताएं पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने चारागाहों में लगी चारे की फसलों की स्थिति की जानकारी भी मौजूद अधिकारियों से ली और गौठानों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गये गोबर को सुरक्षित रखने के लिए गौठानों में किये गये इंतजामों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी गौठानों में गोबर को सुरक्षित ढंग से रखने के लिए पक्के शेड बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोबर खरीदी के दूसरे भुगतान के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी अधिकारियों से पूछा।

Spread the word