December 23, 2024

मेडिकल कॉलेज में 4 दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू

0 विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही प्रतियोगिताएं
कोरबा।
शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा के प्रथम बैच का 4 दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू हो गया है। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ने के साथ अपनी खुशियां प्रदर्शित की। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया कि उत्सव के अंतर्गत फाइन आर्ट, स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिवस 15 मार्च को इन प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
भारत सरकार ने 2 वर्ष पहले कोरबा में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद कई प्रकार की औपचारिकताएं पूरी की गई। फिर तीन अवसर पर निरीक्षण करने के बाद मेडिकल कमीशन ऑफ इंडिया की टीम ने इसे मान्यता प्रदान की। आवश्यक तैयारियों के बाद मेडिकल कॉलेज में प्रथम बैच के लिए चिकित्सा की पढ़ाई शुरू कराई गई। इसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने वार्षिकोत्सव आयोजित किया है। शुभारंभ अवसर पर खुले आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। बताया गया कि स्पोर्ट्स सहित अन्य प्रतियोगिताएं चिकित्सा छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। अंतिम दिवस विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

Spread the word