December 23, 2024

डीजल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, कार व 105 लीटर डीजल बरामद

0 उरगा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
कोरबा।
डीजल चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में साइबर सेल और उरगा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर उनसे कार एवं 105 लीटर डीजल बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में उरगा पुलिस में 28 फरवरी को राताखार कोरबा निवासी कार्तिकेश्वर प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 फरवरी की रात्रि को डी.बी. फ्यूल्स पताढ़ी के पास खड़े ट्रेलर वाहन से किसी ने डीजल की चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना उरगा पुलिस एवं साइबर सेल कोरबा की टीम द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए लगाया गया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि खिसोरा का रहने वाला अविनाश तथा जावलपुर निवासी दिलेश्वर साहू डीजल चोरी कर घर में रखे हैं। सूचना पर उक्त दोनों संदेहियों को धर दबोचा गया। पूछताछ करने पर यश उर्फ कीर्ति के साथ मिलकर डीजल चोरी कर बिक्री करना स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से 3 जरीकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार सीजी क्रमांक सीजी 10 बीके 5524 को जब्त किया गया। आरोपी अविनाश राठौर एवं दिलेश्वर साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा यश उर्फ कीर्ति घटना को अंजाम देकर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Spread the word