मकान के बेडरूम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कोरबा। गर्मी की दस्तक के साथ ही आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आने लगी है। जंगल झाड़ियों के अलावा दुकान और मकान में भी आग लगने की घटनाएं हो रही है। कुछ इसी तरह का मामला गुरुवार की सुबह शहर के एक कॉलोनी में सामने आया हैं, जिसमें मकान मालिक को भारी-भरकम नुकसान का अनुमान है। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बुधवारी में पावर हाइट्स नामक कॉलोनी के एक मकान के बेडरूम में आग लग गई। खिड़की से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मकान मालिक जसप्रीत फ्लोरा कहीं गए हुए थे। प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। बहरहाल मकान मालिक के वापस लौटने और विवेचना के बाद ही नुकसानी व आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।