December 23, 2024

केएन कॉलेज में एमए पूर्व व अंतिम की भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 7 मार्च को

कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में एमए पूर्व व अंतिम वर्ष के भूगोल के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। इस विषय के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि उनकी भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 7 मार्च को सुबह 10 बजे आयोजित होगी। संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने प्रयोगिक रिकार्ड के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होने कहा गया है। इस संबंध में कोई भी जानकारी के लिए विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

Spread the word