December 23, 2024

होली पर्व पर 8 मार्च को बंद रहेगी शराब दुकानें

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव झा ने होली पर्व के अवसर पर 8 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 8 मार्च को जिले की समस्त देसी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-3, एफएल-3 क एवं मद्यभाण्डागार तथा भांग घोटा की फुटकर दुकान को पूर्णत: बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर झा ने जिले के समस्त मदिरा दुकानें एवं मद्यभाण्डागार को बंदी दिवस के पूर्व निर्धारित समय के पश्चात पूर्णत: सीलबंद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारियों को बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

Spread the word