November 24, 2024

जिले में बारिश ने मचाया कोहराम,बाढ़ में ढह गया कइयों का आशियाना,जिला प्रशासन ने प्रभावितों तक पहुंचाई मदद

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। 19 अगस्त 2020 मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी । जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही पूरी तैयारी कर हालातो का जायजा लेते रहे जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा नदी किनारे बसे गांवों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गयी थी वही जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद जिले की आगर और मनियारी नदी उफान पर थी।

जिसके वजह से नदी के किनारे बसे निचले हिस्सो के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। जिले के पथरिया ब्लॉक और जरहागाव थाना के अंतर्गत आने वाले अमोरा गांव मे देखने को मिला।जहाँ बाढ़ के चलते आसपास के 15 गांव टापू में बदल गए जिससे अमोरा और काँपा ये 2 गांव ज्यादा प्रभावित हुए। जहाँ 1 ही परिवार के 11 लोग घर के छत पर फंसे हुए थे और उनके अलावा लगभग 23 लोग और भी अन्य स्थानों में फंसे हुए थे।

जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए रायपुर से आई SDRF की टीम के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँची लेकिन पहुचते तक अंधेरा हो चुका था जिसके चलते रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद रेस्क्यू टीम पास के ही जेवरा गांव में ठहर गयी और सुबह होने का इंतज़ार किया। जैसे ही सुबह अंधेरा छटता गया रेस्क्यू टीम आगे बढ़ी और फिर लगभग 18 घंटे मशक्कत करने और तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद रेस्क्यू को सफलता मिली।

रेस्क्यू टीम के द्वारा 34 लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया और उनके भोजन की व्यवस्था की गई। वही जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर खुद मौके पर पहुंच कर टीम की हौशला अफजाई करते हुए पूरे टीम के साथ डटें रहे।

Spread the word