December 24, 2024

शांतिपूर्वक मनाएं होली का पर्व : मिश्रा

0 थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
मंगलवार 7 मार्च होली दहन व मुस्लिम त्योहार शब-ए-बरात एवं 8 मार्च बुधवार को होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए थाना हरदीबाजार में शुक्रवार को थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। इसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार सम्मिलित हुए। थाना प्रभारी मिश्रा ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कही। गणमान्य नागरिकों ने भी होली त्योहार शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग करने की बात कही। बैठक में रमेश अहिर, रामशरण कंवर, चंद्रहास राठौर, पुष्पेंद्र शुक्ला, मुकेश जायसवाल, अनिल टंडन, युवराज सिंह कंवर, शिवलाल यादव, फिरोज खान, कौशल श्रीवास, हबीब खान, अमर सिंह, बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, जगतराम साहू, निलेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय, अरुण राठौर, पंकज ध्रुवा, नरेंद्र अहिर, मन्नु राठौर, मो. रफीक खान, रवि राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, चंद्र कुमार, शत्रुहन यादव, मुकेश बर्मन सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

Spread the word