December 24, 2024

छात्रों की सोच देश का नींव निर्माण करती है : श्याम नारायण

0 एनएसयूआई का जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन
कोरबा।
जिला एनएसयूआई ने सीएसईबी जूनियर क्लब में छात्र सम्मेलन आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को कहा कि छात्र देश के नव निर्माण में अपनी महती जिम्मेदारी निभाते आए हैं। हमारा आज देश के नींव है, जिसका निर्माण हम भविष्य में करते हैं, इसलिए हमें अपना आचरण सही रखना होगा ताकि अपने साथ-साथ अपने परिजनों का भी सम्मान हो सके और देश-राज्य भी उन्नति कर सकें।

इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने छात्रों को भविष्य में रचनात्मक कार्यों पर जोर दिया। सम्मेलन के आयोजनकर्ता दिवाकर राजपूत, जूनद मेनन, राहुल जैसवाल ने छात्र जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शहजाद आलम, एनएसयूआई के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर, शहर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, शिव यादव, कमल चंद्रा, रिंकू, अभिजीत सिंह, राजेश तिवारी, जशू निषाद, आयुष तिवारी, मिहिर सिंह राजपूत, स्वास्तिका संध्या, भारती, गुंजन, हर्षिता, इशता, दीपक मिश्रा, हनुमान राठिया, रोहित, हर्ष, देवेन्द्र सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the word