December 24, 2024

भूपेश सरकार ने गरीब परिवारों का छीना है हक : डॉ. राजीव

0 भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बैठक
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की आयोजित बैठक में आगामी 15 मार्च को मोर आवास-मोर अधिकार के संदर्भ में विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। 17 मार्च को बूथ सशक्तिकरण अभियान जिसमें शक्ति केंद्रों पर एकत्रीकरण को लेकर प्रकोष्ठ की भूमिका एवं उसकी रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य वक्ताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, प्रदेश सहसंयोजक मनोज पाराशर, पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण श्रीवास एवं जिला संयोजक सतीश झा रहे।
जिला संयोजक झा ने अपने स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से प्रायोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को रखा। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सरकार के खिलाफ जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर जमीनी स्तर पर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने कहा मोर आवास मोर अधिकार वास्तव में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का ही कार्यक्रम है, जिसमें अधिकांश परिवार इस प्रकोष्ठ के अंतर्गत समाहित हैं। भूपेश सरकार ने गरीब परिवारों के हक को जिस प्रकार से छीना है, इसका खामियाजा उन्हें सत्ता गंवा कर देनी पड़ेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न जन हितैषी योजनाओं को लागू कर रही है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ हो रहा है, परंतु आज वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बैठी कांग्रेस की सरकार अपने व्यक्तिगत हित को महत्व देने के कारण से गरीब परिवारों के हक को छीन लिया है। प्रदेश सह संयोजक मनोज पाराशर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महेंद्र पंडित के संदेश को प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाए। पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोरबा जिला में हर तरफ भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी चल रही है। जिले में निवासरत राजस्व मंत्री के द्वारा अनेक प्रकार के घोटाले किए जा रहे हैं एवं भू-माफिया के रूप में कार्य किया जा रहा है। आज कोरबा जिला की जनता रोड के लिए त्राहिमाम कर रही है। बैठक में जिला सहसंयोजक कमल सिंह, ललेश दुबे, रूपेश डिक्सेना, कोषाध्यक्ष ललन सिंह, सहकोषाध्यक्ष परिमल यादव, कार्यक्रम योजना प्रभारी प्रदीप मिश्रा, तुलबीर सिंह, मृत्युंजय चौबे एवं सौरभ कुर्रे उपस्थित रहे।

Spread the word