November 7, 2024

उरगा थाना में शांति समिति की बैठक, लिए गए अनेक निर्णय

0 अवैध शराब विक्रेताओं, गुंडे-बदमाशों व तीन सवारी चालकों पर की जाएगी कार्रवाई
-सुकदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
होली त्योहार के मद्देनजर उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने शांति समिति की बैठक थाना सभागार में ली। उन्होंने उपस्थित लोगों व जनप्रतिनिधियों से होली त्योहार सौहार्द पूर्वक व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन के समय या फाग गीत गाते अपशब्दों का प्रयोग न करें। किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं। न ही कीचड़ में उछाले न कीचड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी। दोपहिया में तीन सवारी में न चलें बेसुरा व प्रेशर हार्न तथा बिना साईलेंशर वाहन न चलाएं। विशेषकर नाबालिग वाहन न चलाएं अन्यथा पकड़ आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी होली थाने में बीत सकती है। बरपाली करतला के वरिष्ठ पत्रकार सुखदेव कैवर्त ने गांव-गांव में शांति रूप से होली त्योहार मनाने कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने की बात रखी। उनके साथ पूर्व गृहमंत्री के निज सचिव राम मनोहर सोनी ने सड़क पर रस्सी लगाकर पैसे की मांग को जोर शोर से रखा, जिस पर तुरंत अपने एवं एक सौ बारह की टीम को सचेत किया। थाना प्रभारी ने गुंडे, बदमाशों, असमाजिक तत्वों व अवैध शराब विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त न रहें अन्यथा उनकी होली जेल में मनेगी। बैठक में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक बसंत कुमार साहू, एसआर सिन्हा तथा विमल सिंह राठौर, विजय कुमार कुर्रे, प्रदीप राठौर, रविन्द्र वर्मन, लखन कुर्रे, याद राम बघेल, बलीराम निराला, सूरज यादव, महिला आरक्षक सूर्या खूंटे, नीता तिर्की, जनप्रतिनिधि जीडी मिश्रा, दुलीचंद धीवर, संजीव शर्मा, विश्राम कंवर, जनार्दन कंवर, राकेश यादव, अजय कंवर, बोधन चौहान, अमन सोनी, सलीम कुमार, अनुज कुमार, सुखनंदन कश्यप, धनंजय कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाटले, हरीश कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Spread the word